Pahalgam News:भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय लेफ़्टिनेंट विनय नरवाल भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हादसे के शिकार.जो मूलरूप से हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले नरवाल ने दो साल पहले ही नौसेना में नौकरी शुरू की थी. वहीं अब उनके पार्थिव शरीर को उनके घर वालों ने अंतिम विदाई दी. जहां उनकी पत्नी की बहादुरी दिखी.
#vinaynarwalfamily #vinaynarwalfamilydetails #vinaynarwalwife #pahalgamliveupdatess #pahalgamnews