Banas Dairy ने काशी में बदली कई परिवारों की तकदीर – PM Modi

IANS INDIA 2025-04-11

Views 3

वाराणसी ( यूपी ) – देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी के बनास डेयरी से जुड़े सभी पशु पालकों को बोनस वितरित किया गया है। ये कोई उपहार नहीं है। ये आपकी तपस्या का पुरस्कार है। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ये बोनस आपके पसीने का, आपके परिश्रम का तोहफा है। बनास डेरी ने काशी में हजारों परिवारों की तस्वीर और तकदीर बदल दी है। इस डेरी ने आपकी मेहनत को इनाम में बदला और सपनों को नई उड़ान दी। खुशी की बात ये है कि इन प्रयासों से पूर्वांचल की अनेक बहनें अब लखपति दीदी बन गई हैं। जहां पहले गुजारे की चिंता थी वहां अब कदम खुशहाली की तरफ बढ़ रहे हैं। ये तरक्की बनारस, यूपी के साथ ही पूरे देश में दिखाई दे रही है। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है। दस साल में दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्ध हुई है। ये सफलता आप जैसे देश के करोड़ों किसानों की है, मेरे पशुपालक भाई बहनों की है।

#PMMODI #BANARAS #KASHI #BANASDAIRY #MILK #VARANASI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS