Watch Video: उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत

Patrika 2025-04-10

Views 23

अप्रेल माह की शुरुआत से ही भीषण गर्मी का सामना कर रहे स्वर्णनगरी के बाशिंदों को गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने थोड़ी राहत दिलाई है। इससे पारे की उड़ान भी थमी है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 41.5 और न्यूनतम 24.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। यह एक दिन पहले क्रमश: 43.9 व 25.0 डिग्री रहा था। अधिकतम पारे में 2.4 डिग्री की अच्छी गिरावट आई है। अलसुबह शीतल हवाओं के चलने से प्रात:कालीन भ्रमण कर रहे लोगों को सुहाना अहसास हुआ। उसके बाद चमकदार धूप खिली लेकिन बाद में आकाश में हल्के बादलों के छाने व उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलने से लू से निजात मिल गई। हालांकि सडक़ों पर निकले अधिकांश स्थानीय लोगों से लेकर विदेशी सैलानी तक गर्मी से बचाव के जतन किए हुए ही दिखाई दिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS