हिंदुस्तानी फिल्म इंड्रस्टी में Manoj Kumar का बहुत योगदान रहा है : Madhur Bhandarkar

IANS INDIA 2025-04-04

Views 21

मुंबई: मशहूर एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया । मनोज कुमार के निधन कि खबर सुनकर निर्देशक मधुर भंडारकर उनके परिजनों से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे । इस दौरान उन्होंने IANS से कहा कि बहुत बड़ा नुकसान है उनका एक दौर खत्म हुआ है। मनोज कुमार एक ऐसे व्यक्ति, ऐसे एक्टर और एक ऐसे फिल्ममेकर थे जिनका योगदान हिंदुस्तानी फिल्म इंड्रस्टी में बहुत रहा है। उनकी सभी फिल्में लोगों से जुड़ी रही है। एक ऐसा दौर था जब पूरा हिंदुस्तान मनोज कुमार से जुड़ा था। मेरा इंटरेक्शन उनके साथ सालों से रहा है, मुझे उनसे बहुत प्रेरणा मिली है। हिंदुस्तान का सिनेमा, हिंदुस्तान के फिल्ममेकर हमेशा उनको याद करेंगे ।

#ManojKumar #Bollywood #Actor #MadhurBhandarkar #Indianfilmdirector #ManojKumarLastMovie

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS