Delhi में प्रदूषण को लेकर CAG की रिपोर्ट पर बोले Manjinder Singh Sirsa

IANS INDIA 2025-04-01

Views 10

दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अगर पुरानी सरकार पर्यावरण को लेकर के प्रदूषण को लेकर के काम करती तो इस रिपोर्ट को दबाकर क्यों रखती है यह कैग रिपोर्ट वह पर्दे खुलेगी जो कि दिल्ली की जनता को मालूम चलना चाहिए। पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर शराब नीति लागू किए जाने को लेकर भी सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक के साथ एक दिल्ली में पहले शराब की बोतल फ्री देते थे और अब पंजाब में भी वही एडवर्टाइजमेंट किया जा रहा है सस्ती शराब आधे रेट में शराब, अरविंद केजरीवाल का ये विकास का मॉडल है जिसका अब पंजाब में एड किया जा रहा है, ऑटो के पीछे बांध करके प्रचार किया जा रहा है।

#DelhiPollution #CAGReport #ManjinderSinghSirsa #AAP #ArvindKejriwal #DelhiGovt #PunjabLiquorPolicy #LiquorPolicy #PollutionControl #DelhiNews #AAPModel

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS