Beed Masjid Blast: Maharashtra में Beed की मस्जिद में धमाके पर कैसे भड़के Abu Azmi | वनइंडिया हिंदी

Views 42

Beed Masjid Blast: महाराष्ट्र (Maharashtra)के बीड ( Beed) की मस्जिद में हुए विस्फोट पर समाजवादी पार्टी के विधायक(Samajwadi Party MLA) अबू आज़मी (Abu Azmi)भड़क उठे। उन्होंने कहा कि "जब मंत्री और मुख्यमंत्री(CM) भी रोज़ाना मुसलमानों के खिलाफ़ कुछ न कुछ बोलेंगे, तो आम लोगों में मुसलमानों के प्रति नफ़रत पैदा होगी, और यह उसी का नतीजा है। अबू आजमी (Abu Azmi) ने कहा कि नागपुर में एक व्यक्ति ने कहा - वहाँ मस्जिद कैसे बनी, अगर उसे नहीं हटाया जाता, तो मैं उसे तोड़ देता, और बाद में उस व्यक्ति ने मस्जिद पर बम फेंका, और उसके खिलाफ़ बहुत हल्की धाराएँ लगाई गईं। अबू आजमी (Abu Azmi)ने कहा कि मैं मांग करता हूँ कि उस व्यक्ति के खिलाफ़ आतंकवाद के मामलों में लगाई जाने वाली सबसे सख्त धाराएँ लगाई जानी चाहिए। एनआईए(NIA) और एटीएस (ATS)को जांच करनी चाहिए। अगर कोई मुसलमान ऐसा करता है, तो बहुत जल्दी बुलडोजर चला दिया जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि इस मामले में बुलडोजर पंचर हो गया है। इस देश में क्या हो रहा है।

#beedmasjidblast #Nagpur #Maharashtra #masjidblastnews #devendrafadnavis #abuazmionexplosionatamosque

~HT.97~GR.125~CO.360~ED.110~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS