Aurangzeb की कब्र को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए : Naresh Mhaske

IANS INDIA 2025-03-12

Views 8

दिल्ली – संसद परिसर में शिवसेना के सांसद नरेश म्हस्के ने देवेंद्र फडणवीस के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जिस औरंगजेब ने देश में मंदिरों को तोड़ा, हिंदुओं पर अत्याचार किया उसकी कब्र को भारत में क्यों रखना चाहिए। उसकी कब्र को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। ऐसी कब्रों को रखना देशभक्तों का अपमान है। वहीं केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने दरभंगा के मेयर के बयान पर कहा कि कुछ भी नहीं रोकने वाला है। बीच में कुछ ताकते आईं जिन्होंने होली को रोकने का प्रयास किया है लेकिन हम होलिका भी जलाते हैं और होली भी मनाते हैं। उन्होंने तमिलनाडु वाले मुद्दे कहा कि हिंदी थोपने का कोई सवाल नहीं है। ये डीएमके की राजनीति है। एमीग्रेशन बिल पर कहा कि ये बहुत जरूरी है। वहीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद सागरिका घोष ने वोटर लिस्ट के मुद्दे पर कहा कि विपक्षी दल लगातार वोटर लिस्ट के मुद्दे को उठा रही है। सभी विपक्षी दल इस गंभीर मुद्दे को चुनाव आयोग के समाने उठा रहे हैं लेकिन चुनाव आयोग हमें डाटा देने के लिए तैयार नहीं है। संसद में भी सरकार इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है। वहीं तृणमूल कांग्रेस के ही सांसद कृति आजाद ने कहा कि एपिक वोटर कार्ड के विषय को हमारी नेता ममता बनर्जी ने उठाया था। हमने चुनाव आयोग के सामने इस मुद्दे को रखा। चुनाव आयोग ने हमसे तीन महीने मांगे हैं। क्या चुनाव आयोग बीजेपी के पिंजड़े में बंद मैना है ?

#EC #PARLIAMENT #TMC #BJP #VOTERID #CONGRESS #HOLI #AURANGZEB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS