Varanasi की Dr Neha Singh ने पेंटिंग में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर पेश की मिसाल

IANS INDIA 2025-03-08

Views 8

वाराणसी, यूपी: महिला दिवस के मौके पर देशभर से प्रेरणास्रोत महिलाओं की अलग अलग कहानियां सामने आ रही हैं। वाराणसी की डॉ नेहा सिंह की कहानी भी ऐसी ही है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा डॉ नेहा सिंह को बचपन से ही पेंटिंग का बहुत शौक था। नेहा बलिया की रहने वाली हैं, उनके परिवार में लगभग सभी लोग सेना में हैं, सिर्फ नेहा ही पेंटिंग की दुनिया में अपना भविष्य बनाना चाहती थीं और अब नेहा एक बड़े मुकाम तक पहुंच चुकी हैं। अभी तक नेहा ने कुल 6 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, साथ ही सनातन धर्म में वर्णित आठ किताबें भी लिख चुकी हैं। बलिया में पेंटिंग का कोई इंस्टीट्यूट या पढ़ाई नहीं होती थी। इसके लिए नेहा ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और पढ़ाई के दौरान ही नेहा ने तमाम रिकॉर्ड बनाए। नेहा एक संस्था चलाती हैं जिसमें बच्चों को निशुल्क शिक्षा और पेंटिंग की कला सिखाती हैं। पेंटिंग एग्जीबिशन में बिकी हुई पेंटिंग के पैसों से वह अपनी संस्था चलाती हैं और महीने में तकरीबन 2000 बच्चों को वह निशुल्क पेंटिंग सिखाती हैं।

#varanasi #recordholder #womensday #banarashinduuniversity #hindupaintings

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS