Govindghat से Hemkund Sahib और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल टूटा

IANS INDIA 2025-03-05

Views 10

चमोली ( उत्तराखंड ) - गोविन्द घाट से हेम कुण्ड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चट्टान टूटने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बुधवार को 10 बजे करीब गोविन्द घाट पुलना सड़क पर निर्मित पुल चटटान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे हेम कुण्ड साहिब, फूलों की घाटी के साथ-साथ पुलना व भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह कट गया है। इसके साथ ही दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पास फंस गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया गोविंदघाट में हुई घटना के बाद एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग के साथ ही सभी विभागों की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। प्रशासन की प्राथमिकता पुलना गांव में निवासरत लोगों को आवश्यक वस्तुओं और अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों को घटना स्थल का सॉल्यूशन प्लान शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्लान मिलते ही यहां अग्रणी कार्रवाई की जाएगी।

#ALAKNANDA #UTTARAKHAND #GOVINDGAHT #HEMKUNDSAHIB

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS