Bihar Budget 2025 : Bihar में बजट पर Tejashwi Yadav के बयान के बाद गर्माई सियासत | Bihar News

IANS INDIA 2025-03-04

Views 7

पटना ( बिहार ) – बिहार में कल एनडीए की सरकार ने 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उसके बाद से ही बिहार में सियासी पारा हाई है। जहां नेता प्रतिपक्ष ने बजट को कल हवा-हवाई बताया था वहीं आज विपक्ष ने विधानसभा के बाहर झुनझुना दिखाकर बजट का विरोध किया। विपक्ष के विरोध के बाद सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया। बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी को बजट को समझना होगा और इसके लिए उन्हें बजट पढ़ना होगा। वो ना तो बजट को पढ़ते हैं और ना ही उसको समझते हैं। वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि विपक्ष वैचारिक रुप से लकवाग्रस्त हो चुका है। आरजेडी की सरकार ने बिहार को झुनझुना पकड़ा दिया था। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव बजट समझ जाएं ये संभव ही नहीं है।

#bihar #patna #biharbudget2025 #jdu #bjp #rjd #tejashwiyadav #rabridevi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS