Watch Video: एसीबी की कार्रवाई: संविदाकर्मी फरार, पति रंगे हाथों गिरफ्तार

Patrika 2025-03-01

Views 107

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जैसलमेर की टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 1700 रुपए की रिश्वत लेते एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रकम खेतोलाई के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई के लिए ली जा रही थी। एसीबी के जाल की भनक लगते ही शारदा विश्नोई फरार हो गई और अब टीम उसकी तलाश में जुटी है।

शिकायत से लेकर ट्रैप तक : ऐसे बिछाया गया जाल

एसीबी महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एक आशा सहयोगिनी ने जैसलमेर एसीबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि संविदाकर्मी शारदा विश्नोई उसके क्लेम प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और भुगतान करवाने के बदले 1700 रुपए की मांग कर रही है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, एसीबी के उपमहानिरीक्षक जोधपुर हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में जैसलमेर एएसपी नरपत के नेतृत्व में ट्रैप प्लान बनाया गया। परिवादी को रिश्वत राशि चाचा-ओढ़ाणिया रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित विद्यालय के पास देने को कहा गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS