Watch Video: रीट-2024: परीक्षा का पहला दिन, उम्मीदों और सख्ती के बीच अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Patrika 2025-02-27

Views 112

जैसलमेर जिले में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2024 के दौरान गुरुवार को परीक्षार्थियों में खुशी व मायूसी का मिलाजुला माहौल देखने को मिला। इस दौरान दोनों पारियों में मिलाकर पंजीकृत 5913 परीक्षार्थियों में से 5523 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 390 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल उपस्थिति प्रतिशत 93.4 प्रतिशत रहा। स्वर्णनगरी में सुबह 6 बजे से ही जैसलमेर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौकों पर रीट-2024 के अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। कई परीक्षार्थी रात भर बस स्टैंड और धर्मशालाओं में ठहरे, तो कुछ साथ लाए चार पहिया वाहनों में ही सो गए। चाय की होटल और ढाबों पर परीक्षा को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था। पोकरण से आए गोविन्द ने कहा कि पूरा साल तैयारी में निकाल दिया, अब बस पेपर अच्छा जाए।


पहली पारी: कतार में परीक्षार्थी, कुछ उत्साहित तो कुछ में घबराहट
सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। हाथ में प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लिए कुछ परीक्षार्थी उत्साहित तो कुछ घबराए हुए दिखे। कुछ एकांत में ईश्वर का स्मरण कर रहे थे तो कुछ दोस्तों से महत्वूपर्ण सवालों पर चर्चा कर रहे थे। सुबह 9 बजे जैसे ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद होने लगे तो कई अभ्यर्थी भागते-दौड़ते नजर आए। गेट बंद होने के बाद किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया। परीक्षा से वंचित एक युवती को जब तय समय के बाद भीतर आने से रोका गया तो वह रोते हुए बताया कि वह परीक्षा केन्द्र के पास ही पढ़ रही थी। बस कुछ ही देर हुई है, अब उसे भीतर नहीं जाने दे रहे। पहली पारी में 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित रीट परीक्षा में कुल 3524 परीक्षार्थियों में से 3287 ने परीक्षा दी और 237 अनुपस्थित रहे। इस तरह 93.27 प्रतिशत उपस्थिति रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS