छत्तीसगढ़ के 25.95 लाख किसानों को मिली पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि

Patrika 2025-02-24

Views 30.8K

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत देशभर के 9.80 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22000 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। इनमें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 25 लाख 95 हजार 832 किसान शामिल हैं। इन किसानों खाते में 599 करोड़ 38 लाख रुपए की सम्मान निधि भेजी गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने रायपुर (Raipur) के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले किसानों को बधाई दी और उन्हें सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अन्नदाताओं का सम्मान मां अन्नपूर्णा के सम्मान की तरह है। 14 महीनों के अंतराल में हमने किसान (Farmers) भाइयों के खाते में करीब एक लाख करोड़ रुपए भेजे हैं। सीएम साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत बनाने में किसानों की भागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को कृषि मंत्री (Agriculture Minister) रामविचार नेताम ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय कुलपति गिरीश चंदेल, कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार, कृषि विभाग के संचालक डॉ. सारांश मित्तर सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS