VIDEO : छत्तीसगढ़ की बेटी निशा यादव ने माउंट किलीमंजारो पर लहराया पत्रिका

Patrika 2025-02-09

Views 204

VIDEO : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवा पर्वतारोही और ऑटो चालक की बेटी निशा यादव (Nisha Yadav) ने अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो को फतह कर लिया। वहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत के अग्रणी हिंदी अखबार पत्रिका (Patrika) व सीएम विष्णुदेव साय का बैनर लहराकर धन्यवाद दिया। दरअसल, निशा यादव के माउंट किलिमंजारो फतह करने के सपने में फीस आड़े आ रही थी। निशा को 3.45 लाख रुपए की जरूरत थी। निशा के सपने को पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पत्रिका पढ़ने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने निशा को वीडियो कॉल कर फीस की चिंता न करने की बात कही और उन्हें यात्रा की तैयारी करने कहा। इसके आठवें दिन मुख्यमंत्री ने निशा को 3.45 लाख रुपए का चेक सौंप दिया था। सीएम साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आखिरकार पर्वतारोही बेटी निशा यादव ने अफ्रीका महाद्वीप के किलिमंजारो पर्वत (Mount Kilimanjaro) पर तिरंगा फहराकर अपने सपने को पूरा कर लिया है। अपनी अथक मेहनत और कड़े संघर्ष से किलिमंजारो को फतह कर पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ महतारी का मानवर्धन किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS