Prayagraj Maha Kumbh में Basant Panchami के Amrit Snan पर बोले Swami Rambhadracharya 

IANS INDIA 2025-02-03

Views 4

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सभी 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों, नागा साधुओं और अन्य संन्यासी साधु संतों ने भी अमृत स्नान किया। इस बीच तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने कहा कि आज का स्नान पर्व सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन सरस्वती जी का प्राकट्य हुआ था। व्यवस्था भी बहुत अच्छी है किसी प्रकार का कष्ट नहीं है, अमावस्या को जो हुआ वो जनता की थोड़ी भूल थी। आज हमने बहुत डुबकियां लगाई प्रत्येक डुबकी में अमृतत्व का अनुभव हो रहा था। गलती नहीं हुई थी, ये संयोग था।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #swamirambhadracharyamaharaj

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS