अमृता हाट मेला: कवि सम्मेलन में दी प्रस्तुतियां

Patrika 2025-02-02

Views 11

प्रतापगढ़. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने और आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में मोहनलाल सुखाडिय़ा स्टेडियम में आयोजित अमृता हाट मेले के प्रति आमजन में उत्साह है। यहां शाम के बाद भी आमजन की बड़ी संख्या में आवक बनी हुई है। तीसरे दिन शनिवार को कुल छह लाख 15 हजार रूपये की बिक्री हुई। मेले में शनिवार को कवि सम्मेलन भी हुआ। जिसमें स्थानीय कवियों ने प्रस्तुतियां दी।
सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर ने बताया कि मेले में आर्कषण के रूप में बांसवाड़ा के तीर कमान, कोटा की कोटा डोरिया, राजसंमद के इत्र एवं गुलाब व सौंफ के अर्क, सवाई माधोपुर की लाख की चूडिय़ां, जोधपुर की मोजड़ी, जयपुर की कशीदाकारी, सांगानेरी एवं बगरू प्रिंट की कुर्तियां, जरदोजी के हस्तनिर्मित उत्पाद, लहंगा गोटा पत्ती, प्रतापगढ़ के महिला स्वयं सहायता समूहों के महुआ के लड्डू, हर्बल गुलाल, अचार मसाला आदि मेेले के मुख्य आर्कषण है। अमृता हाट मेले को लेकर जिले वासियों में खासा उत्साह है। मेले में छोटे बच्चों के लिए आकर्षक झूलों के साथ ही लजीज व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाए गए। मेले का समापन सोमवार को होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS