VLOG: मुंबई-गोवा हाईवे के नज़ारे, आचार्य जी की ड्राइविंग, और मज़ेदार बातें || आचार्य प्रशांत (2024)

Views 0

वीडियो जानकारी: 20.12.24, volg-बातचीत, गोवा

VLOG: मुंबई-गोवा हाईवे के नज़ारे, आचार्य जी की ड्राइविंग, और मज़ेदार बातें || आचार्य प्रशांत (2024)

विवरण:
आचार्य प्रशांत के साथ यह बातचीत एक मजेदार सफर (journey) के दौरान हुई। इसमें उन्होंने जीवन के गहरे दार्शनिक (philosophical) पहलुओं को आसान और मजेदार (fun) तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि सृष्टि की यात्रा (journey) अनंत (infinite) है और बस चलते रहना ही जरूरी है। ड्राइविंग को उन्होंने मुक्त इच्छा (free will) और अनुशासन (discipline) का सुंदर संगम (balance) बताते हुए इसे जीवन जीने का प्रतीक (symbol) कहा।
भारत की खासियतों पर बात करते हुए उन्होंने आत्मा (self), पुनर्जन्म (rebirth) और मुक्ति (liberation) को भारतीयता का आधार बताया। उन्होंने प्रकृति (nature), अहिंसा (non-violence) और सहिष्णुता (tolerance) के प्रति भारतीय दृष्टिकोण (perspective) की गहराई को भी समझाया। हल्के-फुल्के सवालों का उन्होंने व्यंग्य (humor) और गहराई से जवाब दिया।
यह बातचीत दिखाती है कि कैसे गहरे दार्शनिक (philosophical) विचारों को सरलता और मजाकिया शैली (style) में समझाया जा सकता है, जिससे हर किसी को यह ज्ञान (knowledge) आसान और आनंददायक (enjoyable) लगे।

🎧 सुनिए #आचार्यप्रशांत को Spotify पर:
https://open.spotify.com/show/3f0KFweIdHB0vfcoizFcET?si=c8f9a6ba31964a06

संगीत: मिलिंद दाते
~~~~~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS