AAP Manifesto: आप(AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(ArvindKejriwal) ने दिल्ली (Delhi) के लोगों को गारंटी पर गारंटी देते हुए 15 महत्वपूर्ण गारंटी दे दी। इस मेनिफेस्टो(manifesto) में वादों की झड़ी थी, वादों का पिटारा था, सहीं बटन दबाने की अपील थी, केजरीवाल का शपथ और पक्की गारंटी जिसमें रोजगार की गारंटी, इलाज की गांरटी, पानी की गारंटी, सीवर की गारंटी, स्कॉलरशिप की गारंटी जैसी 15 ऐसी गारंटियां थी जो हर वर्ग से सीधे जुड़ी हुई है।
#AapkaChunav #ArvindKejriwal #Delhi AAP Manifesto #Delhi Election
~PR.89~ED.108~HT.334~