Weather Update: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप देखने के लिए मिल रही है (Delhi NCR Weather). जिससे मौसम में अचानक गर्मी काफी बढ़ गई है। हालांकि, शनिवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और सुबह के वक्त ठंड का अहसास हुआ है। वहीं, कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया हुआ है। ऐसे में 26 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा ये सवाल सबके जहन में है.
#weatherupdate #delhiweather #imd #weatherforcast
~HT.178~PR.89~GR.124~ED.108~