swm news..असुविधाओं का रोडवेज डिपो, जिम्मेदार बने है लापरवाह

Patrika 2025-01-25

Views 20

सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर कॉमर्स कॉलेज के सामने संचालित राजस्थान राज्य पथ परिवहन केन्द्रीय बस स्टैण्ड इन दिनों रोडवेज के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। स्थिति यह है कि डिपो पर रोडवेज के आने-जाने वाले मार्गों के लिए समय सारणी तक अंकित नहीं है। रोडवेज के आगमन व प्रस्थान का बोर्ड नहीं लगा होने से जयपुर, टोंक, बूंदी, दौसा, लालसोट, उदयपुर, धौलपुर, दिल्ली आदि शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एक कार्मिक के भरोसे काउंटर
यहां रोडवेज डिपो परिसर केवल एक काउंटर के भरोसे संचालित है। डिपो काउंटर पर कार्मिक अक्सर नदारद रहता है। इससे बसों की आगमन व प्रस्थान की समय सारणी अंकित नहीं होने से यात्रियों को इधर-उधर ही पूछताछ करनी पड़ रही है।
काउंटर पड़े रहते है सूने
पूर्व में डिपो परिसर में विभिन्न मार्गों पर आने-जाने के लिए समय सारणी अंकित थी। वहीं कार्मिक भी काउंटर पर बैठे रहते है। ऐसे में किसी यात्रियों को बसों के आने-जाने के बारे में पूछताछ करनी थी तो आसानी से जानकारी मिल जाती है लेकिन अब काउंटर सूने पड़े है। कार्मिक नहीं होने से यात्री परेशान रहते है।
दिखावा साबित हो रहा रोडवेज डिपो
यात्री राकेश, मनोज शर्मा, महावीर आदि ने बताया कि रोडवेज पूछताछ विंडो पर कोई भी कर्मचारी बैठा नहीं रहता है। ऐसे में रोडवेज डिपो महज दिखावा ही साबित हो रहा है। इससे यात्रियों को बसों के बारे में जानकारी नहीं मिलती है और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया जाता है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS