CG Naxalist: छत्तीसगढ़ बस्तर के बीजापुर जिले के धूर नक्सल प्रभावित भट्ठीगुडा में जवानों नें नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी नेता एवं पोलित ब्यूरो सदस्य कटकम सुदर्शन उर्फ़ आनंद उर्फ़ दुला दादा का आदमकद पक्का स्मारक बुधवार को जवानों नें ध्वस्त कर दिया| नजदीक ही स्थित नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर को भी जवानो नें ढहा दिया |