Ram Lala की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़ी भक्तों की भीड़

IANS INDIA 2025-01-22

Views 9

अयोध्या ( यूपी ) - अयोध्या में आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ हैं। इस मौके पर आज राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ राम लला के दर्शन के लिए आई। महाराष्ट्र से आई अमिता जोशी ने कहा कि अयोध्या में बहुत खुशहाली है। यहां का पूरा वातावरण राममय है। आज प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ है और इसलिए हमें बहुत खुशी हो रही है। वहीं महाराष्ट्र से आए अनंत जोशी ने कहा कि आज अयोध्या का बहुत भक्तिमय वातावरण है। मैं सबको कहूंगा कि लोग यहां आकर दर्शन करें। नासिक से आए ने कहा कि ये 500 सालों की तपस्या पूरी हुई है। यहां के वातावरण को देखकर मन से जय श्री राम का ही नारा निकलता है। मैं प्रभु राम से यही प्रार्थना करूंगा कि जल्द ही काशी और मथुरा भी मुक्त हो जाए।

#AYODHYA #RAMLALA #RAMMANDIR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS