गडरारोड पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान सलमान खान की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी झंवरलाल, विकास अधिकारी प्रवीणसिंह, तहसीलदार प्रीतम सिंह, उप प्रधान वीरमाराम के आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा,शिक्षा आदि जन समस्याओं को प्रमुखता से रखा। लेकिन पीएचईडी, नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के नहीं पहुंचने से कोई जवाबदेही नही हो पाई। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त किया। खंड विकास अधिकारी प्रवीणसिंह ने गत बैठक कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जनप्रतिनिधियों ने इसे अनुमोदित किया।
जनप्रतिनिधियों ने रखी मांगें
पंचायत समिति सदस्य पूरसिह राठौड़ ने बैठक में लगातार नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर विरोध जताते हुए सबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की, साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में जेजेएम की पाइपलाइन डालने के बाद तोड़ी गई सड़कों को सुधारा नहीं जा रहा हैं। कई जगह लीकेज हो रहा हैं और ग्रामीणों को प्रयाप्त पानी नहीं मिल रहा हैं।
सरपंच कैलाशदान ने सोलंकिया से झनकली की सड़क की जर्जर स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अफसोस जताया।