सांबा/जम्मू कश्मीर: सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र के गुरवाल गांव में स्वामित्व योजना के लाभार्थी वीरेंद्र कुमार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिला अधिकारियों और आम जनता ने भाग लिया। पीएम ने जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के लाभार्थियों से भी बातचीत के दौरान कहा कि स्वामित्व योजना न केवल संपत्ति का मालिकाना हक देती है बल्कि आर्थिक सशक्तिकरण का आधार भी तैयार करती है। इससे ग्रामीणों को अपनी संपत्ति को लेकर कानूनी और वित्तीय अधिकार मिलते हैं। इस संवाद से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया और उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की।
#SwamitvaYojana #PrimeMinister #NarendraModi #AatmanirbharBharat