Saif Ali Khan: बॉलीवुड (Attack on Bollywood star) में इन दिनों ऐसी खबरें आ रही है जिससे सुनकर हैरानी होती है कि आज कल यह चल क्या रहा है। बीते दिन से बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के बाद हर कोई उनका हाल जानना चाहता है। 15 जनवरी की रात को एक जानलेवा हमला हुआ था. एक अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से छह (saif ali khan attacker) बार वार किया था। अब इस बारे में डॉक्ट (saif ali khan health update) का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंन बताया है कि सैफ अली खान (doctors on saif ali khan) को कहां-कहां चोट लगी है अब उनकी कैसी तबीयत है
#Saifalikhanattack #saifalikhanplasticSurgery #saifalikhanhealthupdate #doctorsonsaifali
~PR.85~ED.108~HT.334~