CG Naxal News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 17 जनवरी को रायपुर में कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध जॉइंट ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर - सुकमा (Bijapur Sukma) सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों (Naxali) को मार गिराया। सीएम साय ने इस सफलता के लिए जवानों के अदम्य साहस की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के ख़िलाफ लड़ाई लगातार जारी है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे जवान लड़ रहे हैं, हम निश्चित ही मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से माओवादी आतंक (Maoist Terrorism) को समूल नष्ट करने के कामयाब होंगे।