Bhagya Lakshmi | लक्ष्मी का दिल टूटा, ऋषि और मलिष्का आए करीब | 17 Jan | Zee TV

Views 80

भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में, ऋषि और मलिष्का एक अनुष्ठान के दौरान करीब आ जाएंगे, जिसे देखकर लक्ष्मी का दिल टूट जाएगा। नीलम गुरु माँ के कहने पर अनुष्ठान की योजना बनाती है और ऋषि से मलिष्का के गले में हार पहनाने को कहती है। पहले ऋषि मना करता है, लेकिन नीलम के ताने सुनकर वह अनुष्ठान में शामिल होता है। दूसरी तरफ, लक्ष्मी अपनी गर्भावस्था की सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है, जबकि ऋषि उससे कहता है कि वह शालू और आयुष को एक करने की बात करे। इस बीच, मलिष्का और ऋषि के करीब आने से लक्ष्मी का दिल टूट जाता है। क्या लक्ष्मी अपनी भावनाओं को संभाल पाएगी?

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS