प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ मेले में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत और नागा संन्यासी पहुंच रहे हैं। अपनी अनोखी तप साधना और दिनचर्या के कारण कई साधु भक्तों के लिए विस्मय का केंद्र बने हुए हैं। इन्हीं में से एक संत हैं लाली बाबा उर्फ चक्रवर्ती अघोरी। लाली बाबा इंसान की खोपड़ी में चाय पीते हैं। उनके भारत के साथ विदेशों में भी अच्छी खासी संख्या में भक्त हैं। उनके कई भक्त महाकुंभ में पहुंचे हैं। लाली बाबा बताते हैं कि वे महाकुंभ में स्नान करने नहीं अन्नदान करने आते हैं। यहां पर मेडिकल कैंप लगा है, बनारस से चार डॉक्टर और उनके सहयोगी सेवा करने के लिए आए हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu