नई दिल्ली: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने प्रेसवार्ता में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले दो सालों में दिल्ली सरकार ने 60 झुग्गियां तोड़ीं। केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के लिए 11 सालों में कुछ नहीं किया। प्रेसवार्ता के बाद झुग्गीवासी बोले हमने 2013 में ₹70,000 जमा किए। 13 साल से धक्के खा रहे हैं। केजरीवाल से बस झूठे वादे मिले। अब मोदी सरकार को वोट देंगे। पैसे जमा करने के 3 महीने में मकान मिलने की बात थी। अब 2025 आ गया लेकिन मकान नहीं मिला। सिर्फ झूठे वादे हुए। 2013 से आज तक मकान की चाबी नहीं मिली। हर बार नया बहाना बनाया गया। झुग्गीवासियों ने कहा कि अब वे केजरीवाल को वोट नहीं देंगे और बीजेपी पर भरोसा करेंगे।
#DelhiElections2025 #JhuggiResidents #BJPvsAAP #PraveshVerma #DelhiPolitics