Sonamarg में PM Modi ने अपने पुराने दिनों को किया याद

IANS INDIA 2025-01-13

Views 1

सोनमर्ग, जम्मू-कश्मीर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांदरबल जिले में सोनमर्ग टनल का उद्घाटन किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "2 दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी। मेरा लंबे कालखंड से आप सबसे नाता रहा है। जब यहां आता हूं तो बरसों पूराने दिन याद आने लगते हैं। इस एरिया में मैनें काफी वक्त बिताया है, सब जगह हम घंटों-घंटों पैदल सफर करते थे। बर्फबारी भी बहुत हुआ करती थी, लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों की गर्मजोशी ऐसी है की ठंडक का एहसास नहीं होता था।"

#PMModi #Sonamarg #PMModiinaugurateSonamargTunnel #Z-Morhtunnelinaugurated #Sonmarg #Tourism #Srinagar #SonamargTunnel #PMNarendraModi #SrinagarLehHighway

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS