आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि दादी बेहद परेशान और डरी हुई हैं कि उनकी सच्चाई सबके सामने आ सकती है। उनके मन में रूही के लिए एक नरम कोना भी है। जिस वाहन में रूही और बाकी लड़के यात्रा कर रहे थे, वह हादसे का शिकार हो जाता है। पुलिस भी दादी से सवाल करती है कि वह बार-बार फोन क्यों कर रही हैं और उनका इन सब से क्या रिश्ता है। वहीं, नकली रूही यह सोचकर बहुत खुश है कि असली रूही अब इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई है।