वाराणसी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के बीच वाराणसी का भोलू गार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। भोलू गार्ड का एआई अवतार वाराणसी के कैंट स्टेशन पर देखने को मिलेगा दरअसल 2002 में भोलू गार्ड का इजाद रेलवे द्वारा स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए किया गया था तब से भोलू गार्ड विलुप्त हो चुके थे लेकिन वाराणसी जंक्शन के डायरेक्टर अर्पित गुप्ता की मेहनत और लगन के बाद भोलू गार्ड का नया एआई अवतार बनाया गया है जो बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता समेत स्टेशन पर दूसरी जानकारियों के प्रति जागरूक कर रहा है।
#prayagraj #mahakumbh2025 #varanasi #indianrailways #bholuguard #indianrailwaysbholuguard #varanasicantstation #upnews