Arvind Kejriwal की पुजारियों को सैलरी वाली योजना पर बोले Marghat Wale Hanuman Mandir के पुजारी

IANS INDIA 2025-01-07

Views 7

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के लिए पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपए सैलरी देने की योजना का ऐलान किया था। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की शुरुआत उन्होंने कश्मीरी गेट के पास स्थित मरघट वाले हनुमान जी के मंदिर से की थी। इस पर मंदिर के पुजारी वैभव शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। उनके आने से 5 मिनट पहले ही हमें पता चला कि अरविंद केजरीवाल यहां आ रहे हैं हमारा कर्तव्य है कि कोई भी व्यक्ति आए तो बिना किसी भेदभाव के उसे दर्शन करवाएं वही हमने किया, फिर वह कुछ देर हमारे पास बैठे, हम लोगों ने उनको चाय पिलाई फिर उन्होंने कहा कि मेरे पास एक पुस्तक है रजिस्ट्रेशन की है क्या आप लोग उस पर रजिस्ट्रेशन करवाएंगे हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था तो हमने कहा कि कोई बात नहीं आप रजिस्ट्रेशन करवा दीजिए फिर इसके बाद हमारा रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इसके अलावा इस योजना के महज चुनावी वादा होने और शीशमहल पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर भी सवालों का जवाब दिया।

#Delhiassemblyelection #ArvindKejriwal #sheeshmahal #aamaadmiparty #narendramodi #marghatwalehanuman #mandirpujari

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS