Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सिलियों ने बड़ा हमला किया है. इस हमले में 8 जवानों समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. एक वाहन में डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया (Chattisgarh Naxal Attack). बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए.
#bijapurnaxalattack #cmvishnudeosai #chattisgarhnaxalattack #bijapurnews #chattisgarhnews
~HT.178~PR.89~ED.108~GR.125~