दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जम्मू और ओडिशा में नए रेलवे डिवीजन और तेलंगाना के चरलापल्ली में नए रेलवे टर्मिनल का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "आज मुझे तेलंगाना के चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन के उद्घाटन का भी अवसर मिला है। इस स्टेशन के आउटर रिंग रोड से जुड़ने से क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। स्टेशन पर आधुनिक प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं। एक और खास बात है, यह स्टेशन सोलर ऊर्जा से संचालित हो रहा है...।"
#PMModi #NarendraModi #JammuRailDivision #RaigarhRailDivision #IndianRailway #Railways #BJP #CherlapalliRailwayTerminal