कोटा में क्रिकेट का रोमांच शुरू होने वाला है। पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता 2024 का आयोजन इस बार कोटा में होगा। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली ने जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर को इसकी जिमेदारी दी है। 9 से 16 जनवरी तक इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्यप्रदेश राज्य के 112 सरकारी और निजी विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता कोटा के छह मैदानों में आयोजित होगी।