दिल्ली - पीएम मोदी ने आज नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया । उन्होंने नमो भारत ट्रेन पर यात्रा की और इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत भी की। दरअसल आज पीएम मोदी ने साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडर का उ्दघाटन किया । इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा और आसान होगी। इस पूरे प्रोजेक्ट का बजट 46 सौ करोड़ रूपए है।
#PMMODI #NAMOCORRIDOR #MERRUT #DELHI #GHAZIABAD