गुवाहाटी, असम: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में जागीर रोड़ पर टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट का भूमि पूजन किया। इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बहुत ही गौरव की बात है कि मां कामाख्या देवी की इस पवित्र भूमि पर असम में वर्ल्ड की मॉडर्न सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री बन रही है। असम में सेमीकंडक्टर का जो अल्ट्रा मॉडल प्लांट बन रहा है उसका कंस्ट्रक्शन बहुत तेजी से चल रहा है जैसा कि आप देख रहे हैं यहां पर बहुत सारी मशीन हैं। अष्टलक्ष्मी के प्रति जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है उसको यहां अपने रहने वाले सभी साथियों को एक भविष्य की मॉडल इंडस्ट्री देना है वह सपना आज यहां पर सच हो रहा है।
#ashwinivaishnav #unionminister #assam #guwahati #semiconductorplant #tataplant #pmnarendramodi