swm: आधे से ज्यादा ऑटो टिपर खराब, नगरपरिषद के जिम्मेदार बेपरवाह

Patrika 2025-01-03

Views 1

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद के जिम्मेदारों की अनदेखी से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट है। हालात यह है कि करीब दो माह से आधे से ज्यादा ऑटो टिपर खराब पड़े है। ऐसे में जिला मुख्यालय पर मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड में गली-मोहल्लों में ऑटो टिपर ही नहीं पहुंच रहे है। ऐसे में मजबूरन लोगों को खाली भूखण्ड, लटिया नाले में या इधर-उधर ही कचरा डालना पड़ रहा है।
नगरपरिषद प्रशासन की अनदेखी से हर गली तक ऑटो टिपर नहीं पहुंच पा रहे है। वहीं ऑटो टिपर का समय भी निर्धारित नहीं है। वार्डों में मनमर्जी से ही ऑटो टिपर पहुंच रहे है। जिला मुख्यालय पर राजनगर, केशव नगर, बाल मंदिर कॉलोनी, आलनपुर व पुराने शहर में लंबे समय से ऑटो टिपर बंद है। नियमित रूप से ऑटो टिपर नहीं पहुंचने से लोगों में रोष बना है।
एक दर्जन से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपर
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर पूरे 60 वार्डों के लिए नगरपरिषद की ओर से 23 ऑटो टिपर लगा रखे है। लेकिन वर्तमान में आधे ऑटो टिपर खराब पड़े है। ऐसे में गली-मोहल्लों तक ऑटो टिपर नहीं पहुंच रहे है। इससे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गंदगी के ढेर से पनप रहे मच्छर
जिला मुख्यालय पर इन दिनों शहर को स्वच्छ रखने के दावे करने वाली नगरपरिषद की पोल खुलती नजर आ रही है। बजरिया मानटाउन, आलनपुर, हाऊसिंग बोर्ड, पुराने शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर से सफाई व्यवस्था बेपटरी है। इससे ना केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि मच्छर पनपने से बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना है।
खाली प्लॉटों में भी गंदगी के ढेर
शहर में कई जगह कचरे के ढेर लगे है। इसके अलावा लोग खाली प्लाटो में भी कचरा डाल रहे है। बजरिया में राजनगर, केशव नगर, एमपी कॉलोनी, आलनपुर शहर सहित अन्य स्थानों पर प्लाटो में गंदगी व कचरे के ढेर लगे है। कई कॉलोनियों में घरो के बाहर व रास्ते के बीचो-बीच गंदा पानी जमा रहता है। इससे वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को भी आवाजाही में परेशानी होती है।
फैक्ट फाइल...
-जिला मुख्यालय पर कुल वार्ड-60
-कुल ऑटो टिपर-23
-वर्तमान में एक दर्जन से अधिक खराब पड़े ऑटो टिपर
-मानटाउन व आलनपुर में ऑटो टिपर-17
-पुराने शहर ऑटो टिपर-6
-नगरपरिषद में कुल डंपर-2
-ट्रैक्टर-ट्रॉली-8
-सीवरेज की गाड़ी-2

इनका कहना है...
जिला मुख्यालय पर आधे से ज्यादा ऑटो टिपर खराब पड़े है। जल्द ही ठीक करवाकर नियमित रूप से संचालन कराया जाएगा।
मेघा वर्मा, कार्यवाहक सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS