इन दिनों सब्जियों के दाम औंधे मुंह आ रहे हैं। जहां मुहाना थोक मंडी में फूल गोभी अभी कुछ दिन पहले तक 20 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रही थी। वह अब 4-8 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रही है। ऐसा ही हाल देसी टमाटर का है। आज मंडी में देसी टमाटर 5-7 रुपए प्रति किलो तक बिका।