Varanasi की Ganga Aarti में दीपों से लिखा 'Happy New Year 2025'

IANS INDIA 2024-12-31

Views 198

वाराणसी: वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा आरती के दौरान दीपों से ‘नव वर्ष 2025 मंगलमय’ लिखकर नए साल का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं ने हाथों में ‘Happy New Year 2025’ लिखी तख्तियां लेकर उत्साहपूर्वक नव वर्ष का अभिनंदन किया। नए साल के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे और गंगा आरती में शामिल होकर धार्मिक वातावरण का अनुभव किया।

#Varanasi #GangaAarti #NewYear2025 #HappyNewYear2025 #SpiritualCelebration

Share This Video


Download

  
Report form