Atul Subhash Case Updates: बंगलुरू एआई इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash News) मामले को लेकर अब नया मोड़ आ गया है. मामले में जमानत (Nikita Singhania Bail) के लिए उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया हर तरीके के हथकंडे अपना रही है. इस समय निकिता सिंघानिया का मामला कोर्ट में जमानत के लिए हैं. 4 जनवरी को उसकी जमानत पर बंगलुरू कोर्ट में सुनवाई होनी है.
#atulsubhash #nikitasinghania #nikitasinghaniabail #atulsubhashfather #nikitasinghaniaarrest #nishasinghania #Jaunpurnews