ज़ी टीवी के शो कुमकुम भाग्य में आगामी एपिसोड रोमांच से भरपूर होगा, जहां नेत्रा अपनी आज़ादी के बदले पूर्वी की सच्चाई उजागर करने में मदद करने के लिए राज़ी हो जाती है। वहीं, मोनिशा ख़ुशी को लेकर डरी हुई है, क्योंकि उसे लगता है कि आरवी अब भी ख़ुशी से प्यार करता है। ख़ुशी का मज़बूत इरादा और चालाकी मोनिशा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। क्या पूर्वी सच्चाई सामने लाकर मोनिशा को बेनकाब कर पाएगी?