Sambhal News: समाजवादी पार्टी के डेलीगेशन ( Delegation of Samajwadi Party)ने संभल हिंसा (sambhal violenceके पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंप दिए हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद (Mata Prasad ) के नेतृत्व में सपा का एक डेलीगेशन संभल गया था, जिसने गेस्ट हाउस में संभल के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान सांसद जियाउर रहमान बर्क( Ziaur Rehman Barq) ने कहा की हमले न्याय मिलेगा
#sambhalviolence #spdelegation #akhileshyadav #
~HT.178~GR.125~PR.338~ED.107~