CG News : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 30 दिसंबर को रायपुर में कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था हुई है, वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सीएम विष्णु देव साय सरकार ने किया है। शीर्ष कोर्ट का आदेश है कि डेडिकेटिड आयोग का गठन और ट्रिपल टेस्ट किया जाए और उसी के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जाए।