नगरा क्षेत्रवासियों ने रखीं समस्याएं, दिए सुझाव- बताए समाधान
अजमेर. दुकानों के आगे अतिक्रमण है। जिससे गलियां और तंग हो गई हैं। आपात िस्थति में एंबुलेंस अंदर नहीं आ पाती। मरीज को मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है। क्षेत्र में लावारिस पशुओं से गंदगी व हादसे की आशंका बनी रहती है। कई गलियों में नियमित सफाई नहीं होती। घरों के सामने से बिजली के खुले तार से कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसी कई बुनियादी समस्याओं को लेकर रविवार को नगरा िस्थत वार्ड संख्या 43 में चेतन्य मार्ग िस्थत खंडेलवाल धर्मशाला में स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद काजल यादव ने की। कार्यक्रम में पत्रिका के स्थानीय एजेंट गिरीराज किशोर मिश्रा, सफाई निरीक्षक कुलवंत, अश्विनी कुमार असमाडि़या व कार्यक्रम संयोजक ईश्वर राजोरिया मंचासीन रहे।कार्यक्रम के अंत में पार्षद काजल यादव ने सामने आईं समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।