मुंबई/महाराष्ट्र: मुंबई के कांदिवली स्थित ठाकुर विलेज में स्वामी रामभद्राचार्य महाराज की राम कथा के सातवें दिन बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत पहुंचीं। इस अवसर पर कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा, रामायण हम सभी जानते हैं, लेकिन गुरुदेव ने इसे राष्ट्रप्रेम और धर्म के साथ जोड़ा, जो बेहद प्रेरणादायक है। युवा पीढ़ी को यह सीखना चाहिए कि राष्ट्र केवल भूमि का टुकड़ा नहीं, बल्कि संस्कार, धर्म और प्रतीक होते हैं। श्रीराम का चरित्र हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है। महाकुंभ पर पीएम मोदी के विचार पर कहा, हमने इतिहास में विभाजन की कोशिशें देखी हैं, लेकिन पीएम मोदी देश को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं। महाकुंभ जैसे आयोजन देश की संस्कृति और एकता का उदाहरण हैं। उद्धव ठाकरे के हिंदुत्व पर कहा, हमें अपनी जड़ों से जुड़ने में गर्व महसूस करना चाहिए। स्वामी विवेकानंद, सद्गुरु और स्वामी रामभद्राचार्य जैसे महापुरुषों ने हमें हमारी संस्कृति से जोड़ा। युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।
#SwamiRamBhadracharya #KanganaRanaut #RamKatha #SanatanCulture #YouthInspiration