'Mann Ki Baat' कार्यक्रम में PM Modi ने संविधान दिवस पर शुरू होने जा रही एक्टिविटी की दी जानकारी

IANS INDIA 2024-12-29

Views 1

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम का 117 वां एपिसोड को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, “2025 बस आ ही गया है। 2025 में 26 जनवरी को हमारे संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने जा रहे हैं। हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है। हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वो समय की हर कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है, हमारा मार्गदर्शक है। देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं। 'मन की बात' के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें।”

#mannkibaatupdates #mannkibaat #mannkibaattoday #pmmodimannkibaat #pmmodi #ConstitutionDay #PMNarenderModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS