आसरीबाई की बरसी धूमधाम से मनाई, उमड़े श्रद्धालु

Patrika 2024-12-28

Views 299

आसरीबाई मंदिर में दो दिवसीय वा​​र्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के सचिव भगवानदास आसवानी ने बताया कि फूलवानी परिवार के सान्निध्य में शनिवार सुबह 10 बजे महाआरती कर जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें सिंधी शहनाई की धुन पर भक्तजन झूमते नजर आए। दोपहर 1 बजे आम लंगर का आयोजन हुआ।
नवदम्पतियों ने माता आसरी बाई की समाधि की पूजा अर्चना की। शाम 5 बजे कोटा के कलाकार ने बाबा रामदेव, मां अंबे के भजनों की प्रस्तुति दी। रात्रि में सिंधी छैज व भजन संध्या का आयोजन हुआ। जोधपुर-अहमदाबाद व दुबई से 500 लोगों का जत्था पहुंचा। मिरचूमल कृपलानी, गोविंद राम लालवानी, रूपचन्द्र, भगवान दास आसवानी, भगवान दास ठारवानी, अशोक जीवनानी, सवाई छुटवानी, बाबूलाल लालवानी,जवरमल ने सेवाएं दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS