शहर की कचहरी रोड व जयपुर रोड पर पहले ही जाम के हालात हैं। इन्हें जोड़ने वाली मात्र 300 मीटर लंबी सड़क के भी हाल बुरे हैं। यहां सूचना केन्द्र के गेट के सामने सीवरेज लाइन बर्स्ट होने से सड़क पर गंदा पानी उफनता नजर आया। यह पानी फैलकर आस पास की गुमटियों के आगे भर गया। इससे आवागमन बाधित हुया। शनिवार को यहां कई बार जाम के हालात रहे। यह मार्ग जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय जाने वाले मार्ग को भी जोड़ता है। दुकानदारों का कहना है कि तीन चार दिन से यही हालात हैं। उनके काम धंधे चौपट हो गए हैं।